औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने समाहरणालय सभागार में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखंड समन्वयक के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में इंदिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा एवं जल जीवन हरियाली अभियान जैसी योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 31 मार्च 2021 तक आवास योजना को हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए। इसके लिए आवास सहायकों को घर घर विजिट कर इस कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत लक्ष्य के अनुरूप शौचालय निर्माण कराने का निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षा के क्रम में सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि कार्यरत एवं अकार्यरत चपाकलों का सर्वेक्षण जल्द ही करा लिया जाए। साथ ही चिन्हित कुओं के जीर्णोद्धार का कार्य भी शुरू करने का निर्देश दिया गया। सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बचे हुए तालाबों का सर्वेक्षण कर सूची जिला में भेज दी जाय। साथ ही चापाकल के किनारे सोख्ता के निर्माण में प्रति पंचायत 2 सोख्ता का निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया गया। मनरेगा योजना के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों के भवन का निर्माण एवं राजीव गांधी सेवा केंद्र के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा, डीआरडीए के निदेशक बालमुकुंद प्रसाद, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।