रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के केराप पंचायत के खैरी गांव में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस प्रत्यक्षण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया।
मृदा स्वास्थ्य कार्ड में लाभान्वित किसानों के खेत में किस पोषक तत्व की आवश्यकता है और कितनी मात्रा में डालना है, की जानकारी दी गई है। इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी मणिरौशन प्रसाद शर्मा और कृषि समन्वयक मनीष कुमार ने कहा कि किसानों की समस्या के समाधान हेतु प्रत्येक शुक्रवार को पंचायत एवं प्रखंड कृषि कार्यालय में किसान दरबार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें किसानों की समस्या का समाधान एवं परामर्श किया जाता है।
वही किसान सलाहकार मनोज कुमार ने कहा कि जिस तरह से मानव शरीर में पोषक तत्व की कमी से बीमारी होती है, उसी तरह ,मिट्टी में भी पोषक तत्व की कमी होने से पौधों में अनेक प्रकार की बीमारी दिखाई देने लगती है। इससे बचने के लिए मिट्टी जांच करवाना अनिवार्य है। इस मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक निरंजन कुमार वर्मा, राजेश कुमार, किसान सलाहकार संजय कुमार, किसान ललन कुमार, कांति देवी, रघुनाथ विश्वकर्मा, रामाशीष पासवान, बलिंदर यादव एवं विनय यादव समेत सैकड़ों किसान मौजूद थे।