भाजपा की बैठक में बनी पंचायत चुनाव की रणनीति, विधानसभा प्रभारियों का मनोनयन

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक पार्टी के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पंचायत चुनाव पर चर्चा की गयी।

बैठक में पंचायती राज के प्रदेश संयोजक ओम प्रकाश भुवन एवं जिला प्रभारी त्रिविक्रम नारायण सिंह ने कार्यकर्ताओ के साथ पंचायत चुनाव को लेकर आवश्यक निर्देश एवं पार्टी की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि पार्टी ने इस बार के पंचायत चुनाव में प्रभावी ढंग से अपनी भूमिका तय करना सुनिश्चित किया है। जिला परिषद के सभी क्षेत्र में अपना प्रत्याशी दे कर संगठनात्मक दृष्टि से प्रभावी भूमिका निभाने का निर्णय लिया है। पंचायत स्तरीय सभी चुनाव में पार्टी के सुव्यवस्थित तरीके से चुनाव लड़ने के निर्णय को देखते हुये बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओ की टोली की समीक्षा की जायेगा। बैठक में सभी विधानसभा के प्रभारी की घोषणा के साथ ही जिला परिषद क्षेत्र सह संयोजक बनाये गये।

इस क्रम में ओबरा विधानसभा का प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा, कुटुंबा विधानसभा प्रभारी आलोक कुमार सिंह, नवीनगर विधानसभा प्रभारी अनिता सिंह, गोह विधानसभा प्रभारी दिनानाथ विश्वकर्मा, रफीगंज विधानसभा प्रभारी राकेश कुमार सिंह एवं औरंगाबाद विधानसभा प्रभारी कुमार बलराम सिंह को बनाया गया। साथ ही जिला सेक्टर समन्वय प्रभारी गौरव अकेला एवं रविन्द्र शर्मा को बनाया गया। बैठक में गोपाल शरण सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, राकेश कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, धर्मेंद्र शर्मा, आलोक कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, राज कुमार सिंह, उज्ज्वल कुमार सिंह, अश्विनी तिवारी, दिनानाथ विश्वकर्मा, अनुज कुमार सिंह, अनिता सिंह, सुप्रिया मिश्रा, चंद्रावती देवी, जितेंद्र शर्मा, मंटू शर्मा, गौरव अकेला, रिशु कुमार, चंदन कुमार सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।