औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह में एबीवीपी के प्रदेश प्रमुख पुष्कर अग्रवाल को घायल मरीजों को अस्पताल पहुंचाने, मरीजों का उचित इलाज कराने, परिजनों को सूचित करने तथा रक्तदान शिविर लगाने के लिए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने गुड सेमीटरन अवॉर्ड् से सम्मानित किया। उज्जवल भविष्य की कामना की।
पुष्कर अग्रवाल ने बताया कि पिछले 3 साल में उनके द्वारा सैकड़ों मरीजों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य किया गया है। दर्जनों बार ब्लड कैंप आयोजित कर लोगों की जान बचाने का कार्य किया है।
पुष्कर अग्रवाल को पुरस्कार मिलने पर प्रदेश कार्यसमिति शुभम सिंह, जिला प्रमुख सूर्य प्रकाश, नगर मंत्री शिवम पंडित, अभयानंद, विकास कुमार, देवी मंदिर न्यास के उप सचिव अनिल मालाकार, समाजसेवी गोविंद अग्रवाल, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद भगत, मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार शौंडिक, जिला पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू यादव, शिव प्रकाश, जितेंद्र यादव, जितेंद्र शर्मा, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू अग्रवाल सहित अन्य ने बधाई देते हुए कहा कि जिलाधिकारी ने बेहतर कार्य करने वाले लोगों को जो सम्मान देने का कार्य किया है वह सराहनीय है।