गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह के बन्देया थाना की पुलिस, एसएसबी की कोंच स्थित सी-कम्पनी एवं आंती पुलिस ने संयुक्त अभियान में पोकलेन जलाने की घटना में संलिप्त नक्सली अमरेन्द्र कुमार दास उर्फ अनिल दास को गिरफ्तार कर लिया। उसे गुप्त सूचना पर दबोचा गया।
सूचना मिली थी कि पोकलेन जलाने की घटना में संलिप्त अमरेंद्र कुमार दास उर्फ अनिल दास आंती थाना क्षेत्र के कोराप गांव अपने घर रुका हुआ था। सूचना पर सशस्त्र सीमा बल 29वीं वाहिनी के प्रभारी कमांडेट राम कुमार के निर्देश पर कोंच की एसएसबी सी कम्पनी एवं बन्देया थानाध्यक्ष रामजी शर्मा व आंती थानाध्यक्ष अंगद पासवान के नेतृत्व में कोराप गांव में छापेमारी की गई।
जहां से नक्सली अमरेंद्र कुमार दास उर्फ अनिल दास को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए नक्सली पर बंदेया थाना कांड संख्या 12/17 में लिप्त बताया गया है। गौरतलब है कि 2012 में मलहद पंचायत के साव बिगहा गांव के पास नहर उड़ाही के कार्य में लगे पोकलेन मशीन को नक्सली द्वारा जला दिया गया था। तब से नक्सली की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी।