मनीगाछी (मोहमद रजी आलम)। तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर मनीगाछी में किसानों ने चक्का जाम कर दिया। राजेचक से लेकर सकरी तक जाम के कारण 2 घण्टे तक बड़ी व छोटी गाड़ियों की सड़क पर लम्बी कतार लग गई।
लाल झंडा लिए किसान सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। किसान तीनों कानून रद्द करने की मांग कर रहे थे। बता दें कि आज किसान संगठनों के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर देश भर में किसान कृषि कानूनों के खिलाफ सड़क पर उतरे। मनीगाछी में आंदोलन में मनीगाछी, राजे, बलोर, बलिया, बिंकपुर, नवादा आदि गांव के किसान शामिल थे।