जिला आयुष समिति की बैठक में बारुण के हेल्थ एजुकेटर को शोकाॅज

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने योजना भवन में जिला आयुष समिति की बैठक आयोजित की।

https://liveindianews18.in/mining-task-force-meeting-concluded/

बैठक में आम जनता के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। गौरतलब है कि आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन 17 फरवरी से 3 मार्च तक कराया जाना है। इसके तहत आम जनता के लिए गोल्डन कार्ड बनाने की कार्ययोजना बनाई जानी है। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि आयुष्मान पखवाड़ा को सफल बनाने हेतु प्रशिक्षण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यालय द्वारा दिया जाएगा।

आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान बनाए जाने वाले गोल्डन कार्ड हेतु व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड एवं परिवार सदस्यता के सत्यापन के लिए राशन कार्ड अथवा प्रधान मंत्री कार्ड लाना अनिवार्य होगा। इस कार्यक्रम का दैनिक अनुश्रवण सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्तर से किया जाएगा। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा बारुण के हेल्थ एजुकेटर आलोक रंजन का कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने एवं अकारण बैठक में भाग नहीं लेने के कारण स्पष्टीकरण पूछने का फरमान जारी किया।