रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज पुलिस ने गश्ती के दौरान कलाली मोड़ स्थित पवन चैधरी के मकान से शराब पीने के आरोप मे 11 लोगो को पकड कर थाना लाया। जांच हेतु औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा। जांचोपरांत चिकित्सकों ने आठ लोगो के विरुद्ध एल्कोहल पीने की पुष्टि की।
https://liveindianews18.in/rajesh-nominated-for-tandwa-packs-president/प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान कलाली मोड़ के पास पवन चैधरी के घर मे जमात लगाकर ग्यारह लोगो के शराब पीने की सूचना मिली। सूचना के सत्यापन हेतू गई पुलिस टीम द्वारा सभी को पकड़ कर थाना लाया गया। इसके बाद स्थानीय अस्पताल में जांच हेतु भेजा गया। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्सक ने जांच मशीन नही होने का कारण बताते हुए जांच नही किया।
https://liveindianews18.in/liquor-smuggler-arrested-with-four-liter-spirit/ अंततः सभी को जांच हेतु औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने चातर गांव निवासी मो. इश्तेयाक, नसीम अख्तर, मो. इबरार, मो. इलियास, पोस्ट ऑफिस गली निवासी दीपू बबचरी, फेसरा गांव निवासी सुरेश शर्मा, राजा बिगहा निवासी मनोज कुमार, मठ मोहल्ला निवासी आकाश कुमार के विरुद्ध शराब पीने की पुष्टि की। सभी को पुन थाना लाया गया। ऊत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए सभी को जेल भेज दिया गया।