औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। समाहरणालय सभागार में काराकाट के सांसद महाबली सिंह की उपस्थिति में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने एनपीजीसी एवं बीआरबीसीएल के पदाधिकारियों से उनके द्वारा किये जाने वाले विकास एवं कल्याण कार्यों की समीक्षा। इस दौरान सर्वप्रथम एनपीजीसी के पदाधिकारियों ने अपने विकास एवं कल्याण के कार्यों की प्रगति को प्रस्तुत किया।
उन्होंने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा के तहत अब तक उनके द्वारा एक लाख से ज्यादा पौधें लगाये गये है। इसके अलावा सामुदायिक विकास कार्य के अन्तर्गत शिक्षा पर 5 करोड़ रुपए का विकास कार्य प्रस्तावित है जिसमें 2.5 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। इसमें बेंच, डेस्क, खेलकूद का सामान, भवन निर्माण का कार्य शामिल है। एनपीजीसी के कैंपस पर दो विद्यालय केंद्रीय विद्यालय एवं बाल भारती स्कूल को संचालित किया जा रहा है।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में संकल्प आरोग्यम के तहत 2013 से मोबाइल हेल्थ क्लीनिक चलाया जा रहा है। इसके अलावा मेह एवं अंकोरहा में दो अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा 800 कम्बल भी वितरित किया गया है। स्पोर्ट्स एवं कल्चरल क्षेत्र में विलेज क्रिकेट प्रतियोगिता कराई जा रही है। सैनिटेशन के क्षेत्र में कम्यूनिटी टॉयलेट्स बनाया गया है एवं विद्यालयों में भी शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। कल्याण के क्षेत्र में दिव्यांग जनों को ट्राइसाइकिल, 22 गांव में हैंड पंप की व्यवस्था की गई है एवं विभिन्न जगहों पर 10 आरओ वॉटर प्यूरीफायर सिस्टम भी प्रस्तावित है।
इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में मेह इंद्रपुरी बैराज रोड का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पीसीसी रोड, ड्रेनेज निर्माण, पावर सबस्टेशन का निर्माण, आंगनबाड़ी का रेनोवेशन आदि पर कार्य चल रहा है। इस दौरान सांसद ने सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यों में धीमी गति एवं गुणवत्ता की कमी को लेकर बीआरबीसीएल प्रबंधन की निन्दा की। कहा कि नारायण-बसंतपुर रोड की हालत काफी जर्जर है, जिसे बीआरबीसीएल द्वारा बनाया गया था। खैरा थाना से होकर एगहारा तक जाने वाले रोड की स्थिति भी काफी खराब है। यह स्थिति ओवरलोडिंग के कारण है।
इस रास्ते पर जाने वाले ओवरलोडेड ट्रकों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। कजराइन से तेतरिया मोड़ तक की सड़क की स्थिति पर भी सांसद ने खेद व्यक्ति किया, जिसे बीआरबीसीएल के माध्यम से रिपेयर कराने को कहा गया। बीआरबीसीएल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि पर्यावरण सुरक्षा में कई कार्य जैसे रेगुलर वॉटर टेस्टिंग ऑफ हैंड पंप्स, बच्चो में पर्यावरण शिक्षा, फ्लाई ऐश यूटिलाइजेशन, एयर पॉल्यूशन इंडेक्स मॉनिटरिंग आदि कार्य कराया जा रहा है। साथ ही बीआरबीसीएल द्वारा नजदीकी विद्यालयों में 300 बेंच, डेस्क, सीलिंग फैन आदि दिया गया है। साथ ही ब्लैंकेट, स्वेटर, सोलर लैंप आदि पास के 16 गांव में वितरित किया गया है।
पीएम रिलीफ फंड में भी सहायता राशि दान किया गया है। साथ ही कोविड-19 के दौरान मास्क, सैनिटाइजर एवं ग्लव्स आदि की व्यवस्था कराई गई है। बताया गया कि भविष्य में मच्छरदानी, ट्राइसाइकिल, छाता, सोलर लाइट आदि वितरण की भी कार्ययोजना बनाई गई है। बैठक में उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी अमित सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार, जिला योजना पदाधिकारी, राजीव रंजन एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।