देव(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अंग्रेजो के दांत खट्टे करने वाले देव राजवंश के राजा जगन्नाथ की प्रिय रानी ब्रजराज कुमारी के जीवन में ऐशों आराम की कोई कमी नहीं थी।
https://liveindianews18.in/former-headmans-money-7th-death-anniversary/ देव के ऐतिहासिक किले के गर्भगृह से उनके स्नान करने के लिए बनाए गए रानी तालाब तक सुरंग के रास्ते पहुंचने की व्यवस्था थी। अप्रैल 1976 में रानी ब्रजराज कुमारी के निधन के बाद उनके संतान हीन होने के कारण उनके भांजे अर्थात धनंजय कुमार सिंह, पुरंजय कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह आदि उत्तराधिकारियों द्वारा श्राद्ध कर्म संपन्न हुआ।
इसी दौरान रानी ब्रजराज कुमारी की याद में रानी तालाब के पास ही उनका स्मारक बनवाया गया, किन्तु परिवार के लोगों के रहने के बावजूद उनके स्मारक पर फूल मालाएं चढ़ाकर श्रद्धांजलि देने की बात तो दूर स्मारक का रंग रोगन भी कभी नहीं किया जाता। जबकि देव स्टेट की अभी भी करोड़ों की संपत्ति शेष रह गई है। इस ओर न तो यहां के जन प्रतिनिधियों का ध्यान है और न ही परिवार के लोगों का।