जिप कार्यालय के निरीक्षण में डीडीसी ने रोका दो कर्मियों का वेतन

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने जिप कार्यालय का निरीक्षण किया।

https://liveindianews18.in/organizational-strengthening-and-panchayat-elections-discussed-in-bjp-obra-mandal-working-committee-meeting/

इस दौरान उन्होने पूर्व के निरीक्षण की कार्यवाही, स्थापना, अनुक्रमाणिका पंजी, आगत पंजी, निर्गत पंजी, सेवा पुस्तिका पंजी, भंडारण पंजी, रक्षी संचिका, आदेश पंजी, पंजियों की पंजी, अंकेक्षण पंजी, आवंटन पंजी, सामान्य रोकड बही, सहायक रोकड़ बही, अग्रिम पंजी, लोक शिकायत, जिला परिषद के अपने आय की पंजी का निरीक्षण किया।

पूर्व में लोक शिकायत के पाये गये 6 लंबित मामलों में 24 दिसम्बर 2020 तक सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश का अनुपालन सहायक गोपाल चैधरी एवं सहायक सह प्रभारी नाजीर मो. जावेद अख्तर द्वारा नही करने को डीडीसी ने कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही मानते हुए दोनो का वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया। इसी तरह गीता देवी का सेवा पुस्त 7 नवम्बर 2017 से सत्यापित नही पाया गया। इस संबंध मे उन्होने संबंधित कर्मी को एक सप्ताह के अन्दर सेवा पुस्त सत्यापित करने का निर्देश दिया।