- पीपीयू कुलपति से मुलाकात कर सत्र को पटरी पर लाने एवं बीएड विद्यार्थियों की लंबित परीक्षा लेने का एआईएसएफ नेता ने किया अनुरोध, कुलपति ने दिलाया भरोसा
पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय कुलपति सुरेन्द्र प्रताप सिंह से मुलाकात कर विश्वविद्यालय के सत्र को पटरी पर लाने एवं बीएड विद्यार्थियों की लंबित परीक्षा शीघ्र लेने का अनुरोध किया। एआईएसएफ नेता ने कुलपति से कहा कि अभी जहां विश्वविद्यालय खड़ा है वहां से आगे ले जाना काफी चुनौतीपूर्ण है।
वहीं उनसे छात्र समुदाय की काफी अपेक्षाएं हैं। 2018-20 के बीएड विद्यार्थियों की लंबित परीक्षाएं यथाशीघ्र लेने का अनुरोध करते हुए छात्र नेता ने कहा कि राजभवन ने जनवरी,2020 में हीं परीक्षा से वंचित 384 विद्यार्थियों की परीक्षा कराने का निर्देश विश्वविद्यालय को दे दिया था। जिसके बाद विश्वविद्यालय ने द्वितीय वर्ष की कक्षाएं चलाने का निर्देश कॉलेजों को दिया। डेढ़ लाख रुपये देने एवं दो वर्ष की पढ़ाई पूरी करने के बाद भी विद्यार्थी अभी भी परीक्षा से वंचित हैं।
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की एकेडमिक कॉउन्सिल में जाने से पूर्व आज कुलपति मुलाकात कर रहे थे। कुलपति ने पूरी बातों को गंभीरता पूर्वक सुनकर सत्र को ठीक करने के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात कही। कुलपति ने बीएड मसले का अध्ययन कर एवं संबंधित अधिकारियों से बात कर लंबित परीक्षाओं को शीघ्र लेने का भरोसा दिलाया।