स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह में मिला रंगोली प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार

बारुण(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अभाविप की बारुण नगर इकाई द्वारा मोहनगंज में राष्ट्रीय युवा दिवस सह स्वामी विवेकानंद का जन्मोत्सव मनाया गया।

https://liveindianews18.in/meeting-of-shri-ram-janmabhoomi-temple-construction-campaign-concluded/

कार्यक्रम में पूर्व में संपन्न रंगोली प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीत कुमार मेहता, सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता वीरेंद्र कुशवाहा, मानवाधिकार के प्रखंड अध्यक्ष संजय तिवारी, बजरंगी सिंह एवं धनंजय शर्मा ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। नगर अध्यक्ष रंजन कुमार ने मंच का संचालन करते हुए सभी का परिचय एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आगंतुक अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

इसके बाद मंचासीन अतिथियों ने युवाओं को संबोधित किया। संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीत मेहता ने कहा कि आज के युवाओं को स्वामी विवेकानंद को आदर्श और प्रेरणास्रोत मानकर उनके विचारों का अनुसरण करने की आवश्यकता है। वीरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सफलता पाने के लिए सबसे पहले लक्ष्य का निर्धारण करें उसके बाद लक्ष्य के प्रति अडिग रहे।ं कार्यक्रम में आगत अतिथियों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में टॉप 10 प्रतिभागियों को मेडल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया, जिसमे प्रथम स्थान अनुप्रिया, द्वितीय स्थान रूबी कुमारी, तृतीय स्थान करिश्मा कुमारी ने प्राप्त किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता बारुण बनाम सोहर बिगहा के बीच खेला गया, जिसमें बारुण 3-0 से विजेता बनी। विजेता एवं उवविजेता टीम को मेडल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ज्ञान रंजन, एसएफडी प्रमुख मुकेश कुमार, नगर मंत्री विकास कुमार, नगर सह मंत्री प्रकाश कुमार, सोनू कुमार, किशन कुमार, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, छात्रा प्रमुख अंजली पांडेय, सह प्रमुख अंजली प्रकाश, ज्योत्सना कुमारी, कार्यकर्ता बंटी कुमार, प्रेमजीत कुमार, भोला, सन्तु एवं अजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।