औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम को सुचारु रुप से संपन्न कराने को लेकर गठित जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने की।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के लिए की गई तैयारियों से सभी को अवगत कराया गया। पहले चरण में औरंगाबाद जिले के कुल 9766 हेल्थ केयर वर्कर्स को कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा, जिसमें से 8803 सरकारी एवं 963 निजी स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के पहले सत्र की शुरुआत 16 जनवरी से होगी। जिले में यह कार्यक्रम पहले सत्र में कुल 6 जगहों पर प्रारंभ किया जा रहा है, जिनमें औरंगाबाद सदर, दाउदनगर, देव, बारुण, मदनपुर एवं देव हॉस्पिटल(निजी) अस्पताल शामिल है। कोविड-19 टीकाकरण उन्ही लोगो का किया जाएगा जो को-विन पोर्टल पर निबंधित हैं। वैक्सिनेशन पूरा करने के लिए एक लाभुक को 28 दिन के अंदर वैक्सिन की दो खुराक लेनी होगी। यह टीका सभी लाभुकों को निःशुल्क दिया जाएगा।
कार्यक्रम के लिए टीकाकरण सत्र स्थल का चयन किया जा चुका है एवं टीकाकरण दल का गठन किया जा रहा है। इसके तहत टारगेट से ज्यादा एएनएम को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। टीकाकरण कार्यक्रम पूरी तरह से पेपरलेस होगा। को-विन पोर्टल पर रजिस्टर्ड लाभुकों को उनके मोबाइल के माध्यम से पूर्व में ही सूचना उपलब्ध करा दी जाएगी। टीकाकरण के दिन लाभार्थी की पहचान का सत्यापन आधार कार्ड अथवा अन्य किसी सरकारी फोटो आईडी के आधार पर किया जाएगा। इसके तहत वेस्ट मैनेजमेंट फैसिलिटी प्रखंड स्तर पर उपलब्ध करायी जा रही है। साथ ही जिला स्तर पर एक डिस्ट्रिक्ट लेवल सुपरविजन प्लान तैयार किया जाएगा ताकि जिलास्तरीय स्वास्थ्य पदाधिकारी इसकी मॉनिटरिंग कर सकेंगे। साथ ही कम्युनिटी लेवल माइक्रो प्लान भी बनाया जा रहा है। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका, उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. अकरम अली, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी अमित कुमार सिंह, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्णा कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, सुशील कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।