नारायण मेडिकल काॅलेज ने लगाया निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर

नबीनगर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। नबीनगर के बरियांवा पंचायत के साया गांव में सोमवार को नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, जमुहार के तत्वावधान में निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया।

https://liveindianews18.in/hajis-announcement-of-contesting-elections-from-bell-to-head-created-a-stir/

जांच में उपयुक्त पाए जाने वाले मरीजों को नारायण चिकित्सा महाविद्यालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा आगामी 28 जनवरी को लेंस लगाकर निः शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। मरीजों के लाने, ले जाने, रहने, खाने आदि की सारी व्यवस्थाएं निःशुल्क प्रदान की जाएगी।

साया गांव के युवा समाजसेवी पवन कुमार सिंह के संयोजकत्व में आयोजित निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर के साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य भी कराया गया। इस दौरान लगभग 200 मरीजों की निशुल्क जांच की गई तथा उन्हें नेत्र में उपयोग हेतु दवा भी निःशुल्क उपलब्ध कराया गया।

मरीजों के रक्त शर्करा एवं रक्तचाप की भी जांच की गई। चिकित्सीय टीम में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ भाष्कर, नेत्र सहायक मुकेश कुमार, लैब टेक्नीशियन अंजलि सिंह, विकास कुमार सिंह, महेंद्र राय, विनोद भारती समेत पूरी टीम ने मरीजों की जांच में अहम भूमिका निभाई।