16 जनवरी तक लोकल ट्रेनो का परिचालन नही होने पर 17 से आंदोलन

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। क्षेत्रीय युवा जन संघर्ष समिति ने कोरोना लाॅकडाउन से बंद विभिन्न ट्रेनों का परिचालन पुनः आरंभ करने की मांग को लेकर जाखिम रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को पत्र सौंपा है।

https://liveindianews18.in/electricity-supply-in-madanpur-will-remain-closed-during-the-day-on-january-11/

पत्र के माध्यम से ट्रेन संख्या-13347 अप, 13348 डाउन एवं ट्रेन संख्या-13009 अप एवं 13010 डाउन देहरादून एक्सप्रेस के परिचालन के साथ ही लोकल गाड़ियों का परिचालन शुरु करने की मांग की है।

समिति ने कहा है कि अगर इन ट्रेनों का 16 जनवरी तक परिचालन नहीं किया गया तो हम सभी क्षेत्रीय जनता बाध्य होकर 17 जनवरी से चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। इस मौके पर यमुना सिंह, बसंत कुमार वर्मा, श्रीकांत, अनिल मिश्र, शत्रुघ्न पाल, उपेंद्र सिंह, विवेक कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।