कोरोना काल की बंदी के बाद हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस का परिचालन 12 जनवरी से

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। पूर्व मध्य रेल के दीनदयाल उपाध्याय मंडल में गया-दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर कोरोना काल में परिचालन बंद रहने के बाद अब महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन आरंभ होने जा रहा है।

https://liveindianews18.in/two-day-open-state-level-senior-womens-and-mens-wrestling-competition-from-january-11/

सूत्रों के मुताबिक इस रेलखंड पर हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन(मुगलसराय)- गया ईएमयू पैसेंजर एवं भभुआ-सासाराम वाया आरा-पटना जंक्शन तक चलने वाली नियमित इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन की मंजूरी मिल गयी है। हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस(13009 आप एवं 13010 डाउन) का परिचालन नियमित रूप से 12 जनवरी से आरंभ कर दी जाएगी। वही गया-दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक चलने वाली नियमित ईएमयू पैसेंजर एवं भभुआ-सासाराम वाया आरा-पटना जंक्शन तक चलने वाली नियमित इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन जनवरी माह के दूसरे सप्ताह से प्रारंभ हो सकता है।

गौरतलब है कि कोरोना काल के समय से यानी मार्च 2020 के अंतिम सप्ताह से इस रेलखंड पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन बंद है। इस वजह से इस मार्ग पर प्रतिदिन सफर करने वाले हजारों यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। वही नियमित ट्रेनों का परिचालन बंद रहने से रेलवे को भी प्रतिदिन काफी राजस्व की क्षति हो रही थी।