रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के कासमा बाजार में दो गुटों में मारपीट में दो लोग घायल हो गये। घायलों-रौशन कुमार एवं राहुल कुमार का इलाज रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।
https://liveindianews18.in/stolen-tractor-recovered-three-thieves-arrested/
इस मामले में प्रथम पक्ष की शांति देवी ने नरेश प्रसाद, विनोद कुमार, गोलू कुमार, विजय कुमार, मनोज कुमार एवं अनीता देवी के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए पुलिस को आवेदन दिया है। आवेदन में कहा है कि सभी आरोपी अचानक मेरे घर पर आए और हमारा लड़के रौशन कुमार को खोजने लगे। इसी बीच उसे सामने पाकर मारपीट करने लगे। मना करने पर मुझे भी मारा पीटा एवं मेरा कपड़ा खींच दिया तथा सोने का मंगलसूत्र भी छीन लिया।
वहीं द्वितीय पक्ष के नरेश प्रसाद के बयान पर विनय प्रसाद गुप्ता, राहुल कुमार, रोशन कुमार एवं शांति देवी के विरुद्ध आवेदन दिया गया है। आवेदन में कहा है कि हमारा लड़का राहुल कुमार अपनी दुकान पर था। सभी आरोपियों ने दुकान पर जाकर मारपीट की। थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।