थ्रेसर से निकली चिंगारी से लगी आग, तीन किसानों के 800 बोझे धान राख

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह के उपहारा थाना क्षेत्र में हमीदनगर गांव के एक खलियान में आग लगने से धान के 800 बोझे जल कर राख हो गये। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है।

https://liveindianews18.in/injured-businessman-dies-during-treatment-due-to-bike-accident/

बताया जाता है कि टेंगर बैठा अपनी पत्नी और बच्ची के साथ खलिहान में धान कटवा रहा था। इसी दौरान थ्रेसर से निकली चिंगारी से धान के बोझो में आग लग गई। गांव से तीन किलोमीटर दूर खलिहान रहने से ग्रामीणों के पहुंचने में काफी समय लग गया। इससे बगल में रखे खलिहान में भी धान के 800 बोझे जलकर राख हो गई।

आग की रफ्तार इतनी तेज थी कि बगल में रखें भागीरथ बैठा के 150 बोझे, काशी भगत के धान के 300 बोझे भी जलकर राख हो गये। हालांकि ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए काफी ततपरता दिखाई परंतु आग ने इतना भयानक रूप ले लिया कि देखते ही देखते धान के 800 बोझे जल गये।