कोचिंग ने कराया छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक परिभ्रमण

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के एक निजी कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं को संस्थान द्वारा रोहतास-कैमूर जिलें का शैक्षणिक परिभ्रमण कराया गया।

https://liveindianews18.in/175-co-operatives-engaged-in-paddy-purchase-in-aurangabad-slow-down-the-pace-of-procurement/

कोचिंग के डायरेक्टर प्रेम कुमार ने बताया कि सहायक शिक्षक रहमान एवं सोनू कुमार, शिक्षिका दीपिका शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को भ्रमण कराया गया। भ्रमण में इंद्रपुरी डैम के पाठ को एवं बिजली उत्पादन के बारे में समझाया गया। छात्र छात्राओं को विख्यात मां मुंडेश्वरी, मां तारा चंडी, मंझार कुंड, तुतला भवानी, पायलट बाबा आदि स्थल पर घुमाया गया।

इस दौरान भारत स्काउट और गाइड औरंगाबाद जिला के पोइंट्री कुमार शर्मा उर्फ अजीत कुमार, राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित स्काउट के नेतृत्व में सभी छात्र एवं छात्राओं को हाइकिंग एवं कुकिंग के बारे में बताया। एक स्काउट जंगलों में पहाड़ों में शिविर बनाकर एवं लंबी से लंबी ट्रैकिंग कैसे करते हैं, उनलोगों को प्रिंस कुमार के द्वारा सहायता किया गया। इस मौके पर दीपक, संदीप, रंजन, प्रीति, रूबी, सोनी, काजल, पुष्पा ,दिव्यांशु, दीपा, दीपिका शर्मा आदि मौजूद थे।