पुण्यतिथि पर सांसद ने किया शिक्षाविद लाला शंभूनाथ की प्रतिमा का अनावरण

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने बारुण में जाने-माने शिक्षाविद पूर्व प्रधानाध्यापक स्व. लाला शंभूनाथ की पांचवी पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने स्व. लाला शंभूनाथ के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए कहा कि वे अनुशासन और शिक्षा के प्रति सदा समर्पित रहे और उन्होंने शिक्षा के व्यवसायीकरण के विरुद्ध हमेशा आवाज उठाई। वे एक आदर्श शिक्षक थे और चाहते थे कि शिक्षा में नैतिक मूल्यों को भी समाहित किया जाए। साथ ही व्यावसायिक शिक्षा के भी वे बहुत बड़े पैरोकार थे। शंभू बाबू का मानना था कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो नैतिक रूप से समृद्ध आचारवान नागरिक पैदा कर सके और शिक्षित व्यक्ति ऐसा होना चाहिए जो अपने लिए धन उपार्जन करने में सक्षम हो। उनके सहकर्मियों तथा छात्रों ने भी उन्हें याद किया तथा भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

https://liveindianews18.in/tri-member-inquiry-committee-gave-clean-chit-in-bssc-form-leak-case/

औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि स्वर्गीय शंभू बाबू जैसे लोगों की वजह से आज हमारा समाज कुछ अच्छा देख पा रहा है। उन्होंने समाज को बहुत कुछ दिया जिसकी वजह से लोग उन्हें कभी भूल नहीं सकते। उन्होंने इस आयोजन के लिए उनके सुपुत्र वरिष्ठ पत्रकार कमल किशोर तथा श्रीराम अम्बष्ट की सराहना की तथा कहा कि अपने पूर्वजों की स्मृति को कायम रखना तथा उनसे मिले मूल्यों और संस्कारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाना हर व्यक्ति का कर्तव्य है।

श्रद्धांजलि सभा को पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता रविंद्र कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन चर्चित उद्घोषक और साहित्यकार शंकर कैमूरी ने किया।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण बल्लभ प्रसाद सिंह बबुआ जी, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हजारी सिंह, राजद के प्रदेश सचिव चंदन, पूर्व विधायक रामचंद्र यादव, वरीय चिकित्सक डॉ. उदय कुमार सिंहा, वरीय अधिवक्ता अजय कुमार संतोषी, उदय कुमार सिंहा, जेपी सेनानी अशोक कुमार श्रीवास्तव, खादी ग्रामोद्योग के पूर्व चेयरमैन अजय कुमार श्रीवास्तव, भाजपा नेता भूपेंद्र नारायण सिंह, इंटक के जिलाध्यक्ष उपेंद्र यादव, डिहरी अनुमंडल विधि संघ के अध्यक्ष उमा शंकर पांडेय उर्फ मुटूर पांडेय,

डेहरी नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष शंभू राम, बारुण व्यापार मंडल के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार दीपक, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र यादव मुखिया, डालमिया भारत सीमेंट के डीजीएम अर्जुन सिंह, इंजीनियर प्रेम कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, नारायण मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ. सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, डॉ. एसके दुबे, डिस्ट्रिक्ट सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर प्रकाश कुमार सिंहा, मिथिलेश नंदनी शरण, अजय कुमार वर्मा, राजू सिंहा, राजेश सिंहा, सूर्यकांत, अभय सिन्हा, सुनील सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार रवि सिंह, प्रधानाचार्य रमेश कुमार, पत्रकार प्रेमेन्द्र मिश्र आदि भी मौजूद थे।