जमुई। SBI आर सेटी के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को समाप्त हो गया। जिला कृषि पदाधिकारी जमुई के संजय कुमार और आर सेटी निदेशक संजय कुमार द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में खैरा गिधौर,सिकन्दरा, और जमुई से 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
चयनित प्रतिभागियों में 13 बीपीएल और 12एपीएल ग्रुप के थे,जिसमें तीन महिलाएं शामिल थी।मोहन केशरी मास्टर ट्रेनर थे।प्रतिभागियों की दक्षता परीक्षा संतोष कुमार सिन्हा और लाला अवधेश सिन्हा द्वारा ली गयी।दोनों परीक्षकों को आर सेटी मुख्यालय नासेर ,बेंगलुरु से भेजा गया।यह कार्यक्रम 15 दिसम्बर 2020 से चलाया जा रहा था।मौके पर फैकल्टी राजेश रौशन,मृतुन्जय कुमार और राकेश कुमार उपस्थित थे।