घरेलू गैस सिलेंडर एवं पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि के खिलाफ भाकपा ने निकाला आक्रोश मार्च

पटना (लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। पेट्रोलियम पदार्थों एवं घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में केंद्र सरकार द्वारा की जा रही वृद्धि के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की पटना इकाई की ओर से आज एक आक्रोश मार्च निकाल प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया।

ज्ञात हो कि पेट्रोलियम पदार्थों पेट्रोल, डीजल सहित रसोई गैस के दामों में लगातार वृद्धि की जा रही है। रसोई गैस पर आम जनों को मिलने वाली सबसिडी खत्म किया जा रहा है। पिछले एक महिने में रसोई गैस सौ रूपया महंगा हो गया है तथा पेट्रोल- डीजल के दाम सेंचुरी लगाने के कगार पर पहुंच गए हैं। पेट्रोलियम पदार्थों के जारी मूल्य वृद्धि से आम जनता का कमर टूट रहा है और भीषण महंगाई की मार आम जनता झेल रही है। जिसके खिलाफ में आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की पटना शहर कमेटी द्वारा पार्टी के जिला कार्यालय काजीपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला ले एक आक्रोश मार्च नया टोला, खजांची रोड होता हुआ लंगर टोली चौराहा पहुंचा। जहां पर सभा करके प्रधानमंत्री के पुतले का दहन किया गया।

पटना में आंदोलन करते सीपीआई नेता।
पटना में आंदोलन करते सीपीआई नेता।

सभा की अध्यक्षता शहर कमेटी के नेता जितेंद्र कुमार ने किया। सभा को संबोधित करते हुए एटक के राज्य उप महासचिव गजनफर नवाब ने कहा कि आज की सरकार न केवल मजदूर और किसान विरोधी है बल्कि यह आम जन विरोधी है इसीलिए लगातार पेट्रोल डीजल के दाम में वृद्धि कर रही है और धन पतियों का घर भरा जा रहा है।

सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के पटना जिला प्रभारी विश्वजीत कुमार ने कहा कि आमजन की आमदनी का कोई ठिकाना नहीं है व कोरोना काल में अधिकांश लोगों की नौकरी छुट्टी है लोग आर्थिक तंगी झेल रहे हैं और ऐसे में लगातार पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि ने आम जनों का कमर तोड़ने का काम किया है। सभा को संबोधित करते हुए शहर के नेता शौकत अली ने किसान आंदोलन का समर्थन किया और कहा कि किसानों का आंदोलन देश का आंदोलन है।

सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता रविंद्र नाथ राय ने कहा कि आज मोदी जी का नारा बदल गया है पहले यह जय श्री राम कहा करते थे अब जय जिओ अडानी -अंबानी कहा करते हैं और पूरी नीतियां अदानी- अंबानी के लिए ही बना रहे हैं। सभा को संबोधित करते हुए छात्र नेता पुष्पेंद्र ने कहा कि महंगाई की मार से बच्चों की शिक्षा दूभर हो गई है और आज हर परिवार संकट में है। नौजवान नेता विपिन कुमार ने कहा कि आज आम जनों के एकता और संघर्ष से ही हम इस सरकार को चुनौती दे सकते हैं।

सभा में उपरोक्त नेताओं के अलावा महिला नेत्री शांति देवी, अर्चना, मीना, रंजीत कुमार पंडित, राहुल कुमार, मंगल पासवान, मनोज कुमार, जयराम सिंह, सुशील उमाराज, आलोक कुमार, रामदेव चंद्रवंशी, राजेश कुमार, विभा देवी, शब्बीर आदि दर्जनों साथी शामिल थे।