क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने किया +2 हाई स्कूल में घोटाले की जांच, एचएम पर हो सकती है कार्रवाई

खुटौना (मधुबनी) (गोपाल कुमार)। क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक दरभंगा प्रमंडल ने मंगलवार को +2 उच्च विद्यालय खुटौना आकर प्रधानाध्यापक फिरोज अहमद के खिलाफ इसी विद्यालय के एक शिक्षक द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की। क्षेत्रीय उपनिदेशक सतेंद्र झा ने बताया कि शिक्षक नसीम अहमद द्वारा लगाए गए आरोपो के आधार पर कायम परिवाद पत्र के बिंदुओं की जांच निदेशक माध्यमिक शिक्षक बिहार के आदेशानुसार जांच करने आए हैं।

परिवारवाद पत्र में उपस्कर एवं प्रयोगशाला के सामानों की खरीद में कमीशन खोरी तथा छात्रों से वसूली गई राशि में हेराफेरी का आरोप लगाया गया है। ऐसा जांच अधिकारी ने बताया। विद्यालय के कार्यलय कक्ष में पूछताछ में जब आरोपकर्ता आरोपो को सही बता रहे थे। वहीं प्रधानाध्यापक फिरोज अहमद आरोपों को नकार रहे थे। प्रयोगशाला के सामानों की खरीद में वसूल किए गए कमीशन की पुष्टि में आरोपकर्ता ने बताया कि इस संबध में ऑडियो एवं वीडियो क्लिप मौजूद है। खुटौना प्रधानाध्यापक फिरोज अहमद इसे छात्रों से वसूल की गई राशि बता रहे थे।

उन्होंने कहा कि वसूली गई राशि विद्यालय के लिपिक तथा शिक्षक उनके सामने गीन रहे थे। उन्होंने कहा कि कमीशन की राशि इस तरह खुलेयाम स्टाफ द्वारा नहीं गिनवाई जाती। उपनिदेशक सतेंद्र झा ने कहा कि अभी तक के जांच में साइड रजिस्टर, कैशबुक तथा पासबुक में जमा निकासी का कही भी ताल मेल नहीं है। यहां तक कि हेडमास्टर द्वारा पासबुक भी नहीं दिखाया गया। 2017 तथा 2018 में उपस्कर एवं प्रयोगशाला मध्य में 13 लाख रुपया बगैर प्रबंध कमिटी की बैठक के निकल लिया गया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के आदेश पुश्तिका गायब है। कहा कि इस विद्यालय में अराजकता का माहौल व्याप्त है। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।