पटना में सूर्य किरण एरोबेटिक शो का भव्य आगाज, तिरंगे के साथ पैराट्रूपर्स ने बिखेरा जादू

पटना : बिहार की राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ पर मंगलवार को भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम और आकाशगंगा पैराट्रूपर टीम ने दो दिवसीय एरोबेटिक शो का शानदार आगाज किया। यह पटना में अपनी तरह का पहला आयोजन है, जो गंगा किनारे सभ्यता द्वार के सामने आयोजित हुआ। पहला दिन स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए समर्पित था, जिसमें हजारों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

Air Show in patna

आयोजन की शुरुआत आकाशगंगा पैराट्रूपर टीम के हैरतअंगेज प्रदर्शन से हुई। पैराट्रूपर्स ने तिरंगे और स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की तस्वीर के साथ हेलीकॉप्टर से छलांग लगाकर दर्शकों में देशभक्ति का जोश भरा। इसके बाद सूर्य किरण एरोबेटिक टीम ने अपने नौ अत्याधुनिक हॉक-132 जेट विमानों के साथ आकाश में डायमंड 9, रोल्स, और लूप्स जैसे करतब दिखाए। विमानों की 150 से 650 किमी/घंटा की गति और मात्र 5 मीटर की दूरी पर उड़ान ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंग-बिरंगे धुएँ ने आकाश को और आकर्षक बनाया।

Air Show in patna

यह शो सुबह 10:00 बजे से 11:15 बजे तक चला, जिसमें विद्यार्थियों के लिए वायुसेना के करियर अवसरों पर सत्र भी आयोजित किए गए। पटना के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित होने से हजारों बच्चे और अभिभावक जेपी गंगा पथ पर जमा हुए। आयोजन स्थल पर बैठने, कमेंट्री, और हेल्प डेस्क की व्यवस्था थी।

Air Show in patna

23 अप्रैल को शौर्य दिवस के रूप में दूसरा दिन मनाया जाएगा, जो बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती को समर्पित है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह 10:00 बजे इसका उद्घाटन करेंगे, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वायुसेना प्रमुख भी शामिल हो सकते हैं। सूर्य किरण और आकाशगंगा विशेष फ्लाईपास्ट और पैराशूट प्रदर्शन करेंगे।

आयोजन के लिए व्यापक तैयारियाँ की गईं। जेपी गंगा पथ पर यातायात सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक प्रतिबंधित रहा। सुरक्षा के लिए 150 मजिस्ट्रेट, 200 पुलिस अधिकारी, और 1000 जवान तैनात थे। स्थल को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 18 अप्रैल को तैयारियों का जायजा लिया था।

यह शो न केवल मनोरंजन, बल्कि युवाओं में राष्ट्रभक्ति और वायुसेना के प्रति रुचि जगाने का माध्यम बना। यह पटना के पर्यटन को बढ़ावा देने और बिहार के गौरव को उजागर करने में भी महत्वपूर्ण है।

(आप हमें FacebookXInstagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. Whatsapp channel से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *