पढ़ाई, दवाई व कमाई कौन कहे, हनीमून के लिए भी जाना पड़ता बिहार से बाहर : कन्हैया कुमार

  • बिहार को बेहतर बनाना है तो युवाओं को रोजगार देना होगा, पलायन रोकना होगा : कन्हैया
  • पश्चिम चंपारण के भितिहरवा से कांग्रेस की पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा का शुभारंभ

बेतिया : कांग्रेस के सीडब्ल्यूसी के सदस्य कन्हैया कुमार ने कहा कि प्रदेश को आग में जलाने की साजिश रची जा रही है। सरकार रोजगार नहीं दे पा रही, इसलिए समाज को लड़ाती है। लोगों को भगाया जा रहा है। बिहार को बेहतर बनाना है तो यहां के युवा शक्ति को रोजगार देना पड़ेगा। इसी उद्देश्य से कांग्रेस ने यह पदयात्रा शुरू की है। वे रविवार को भितिहरवा गांधी आश्रम में पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा का शुभारंभ करने के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे।

यह यात्रा युवा कांग्रेस व एनएसयूआइ (NSUI and IYC) के संयुक्त तत्वाधान में निकाली गई है।

जेएनयू (JNU) के पूर्व अध्यक्ष और एनएसयूआइ के प्रभारी कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar)ने कहा कि पदयात्रा इसलिए शुरू कर रहे हैं, ताकि जमीनी मुद्दों से जुड़ें। जो बेरोजगार हाथ हैं, उन्हें यह हाथ (कांग्रेस का चुनाव चिह्न) रोजगार दिला पाए। बिहार की राजनीति में हम सकारात्मक सवाल लेकर आए हैं और सकारात्मक हल निकालेंगे।

उन्होंने कहा कि जब आप सब बिहार का भविष्य तय कर रहे हों तो अपने बच्चों के बारे में सोचें। बिहार में शिक्षा, सड़क और सुरक्षा नहीं है। पढ़ाई, दवाई, कमाई और यहां तक की हनीमून मनाने के लिए भी लोगों को बाहर जाना पड़ता है। पलायन राज्य का सबसे बड़ा दंश है।

बिहार की बदहाली व पलायन के लिए राज्य सरकार जिम्मेवार

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने राज्य की बदहाली और पलायन के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि बिहार के नौजवानों ने यह तय किया है कि जब वे वोट देकर सरकार बनाएंगे तो घोषणा पत्र, पोस्टर आदि सभी जगहों पर युवाओं का मुद्दा होना चाहिए।

यात्रा में एनएसयूआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, युवा के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष सूरज यादव, कांग्रेस विधायक राजेश राम, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार आशीष प्रमुख रूप से शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *