अम्बा (औरंगाबाद) : औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के एरका गांव में एक किशोर की गला रेत कर हत्या कर दी गई। किशोर का शव एरका काॅलोनी बाउंड्री के पास बुधवार को बरामद किया। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दी।
मृत किशोर की पहचान एरका गांव निवासी जिम्मेदार पासवान के 12 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है। किशोर की गला रेत कर हत्या की गई है। बताया जाता है कि अंकित पिछले तीन-चार दिनों से लापता था। घर वालों ने इसकी सूचना कुटुंबा थाने को दी थी।
बुधवार को ग्रामीणों की सूचना पर अंकित का शव नहर किनारे स्थित एरका कोलोनी के बाउंड्री के पास से बरामद किया है। कुटुंबा पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव मिलने वाले स्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।
(आप हमें Facebook, X, Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. Whatsapp channel से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)