- डॉ कुमार राजेश रंजन ने कहा पथरी की समस्या को न करें नजरअंदाज
पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो): पथरी को नज़र अंदाज़ करना दर्दनाक हो सकता है. पथरी के मामले में अक्सर सर्जरी के जरिये मरीज को इस समस्या से निजात दिलाया जाता है. इन दिनों युवाओं में तेजी से किडनी स्टोन की समस्या बढ़ रही है. अक्सर ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं. ये बातें सूबे के प्रख्यात व जाने माने यूरोलोजिस्ट सह किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ कुमार राजेश रंजन ने कही.
उन्होंने कहा कि किडनी स्टोन की समस्या युवाओं को मानसिक और शारीरिक तकलीफ दे सकता है.अगर शरीर में एक बार पथरी बनना शुरू हो जाए तो यह बार-बार होने की संभावना रहती है. इसलिए युवाओं में पथरी यानी स्टोन की समस्या एक चिंता का विषय बनता जा रहा है. डॉ राजेश रंजन ने कहा कि इसका उपचार लेप्रोस्कोपिक विधि से बड़ी सहजता के साथ किया जाता है. इस विधि में न मरीज को रक्तस्राव होता है और न बड़ा जख्म व दर्द झेलना पड़ता है. ऑपरेशन के महज दो दिन बाद ही मरीज अपने घर चला जाता है.
जागरूकता बेहद जरूरी
पटना के आशियाना दीघा रोड में मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित सत्यदेव सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के डॉ राजेश रंजन ने कहा कि जागरूकता बेहद जरूरी है. ताकि आप इस समस्या से खुद बच सके और अपने परिवार और दोस्तों को भी इस समस्या से दूर रख सके. युवाओं में पथरी का बढ़ता हुआ प्रचलन एक गंभीर स्वास्थ्य चिंता का विषय है, जो उनके भविष्य के स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है. अस्पताल की निदेशक डॉक्टर अमृता ने कहा कि किडनी की हर समस्या जैसे किडनी स्टोन, किडनी इन्फेक्शन सहित सभी बीमारियों का सहजता और आधुनिक तकनीक से इलाज किया जाता है. मरीज को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती है.
इन कारणों से होता है किडनी स्टोन : डॉ राजेश
पानी की कमी पर्याप्त मात्रा में पानी न पीने से शरीर में मिनरल्स और सॉल्ट्स का संतुलन बिगड़ जाता है, जिससे पथरी बनने की संभावना बढ़ जाती है.
खान-पान की आदतें
अधिक मात्रा में जंक फूड, फास्ट फूड, और प्रोसेस्ड फूड का सेवन करने से शरीर में ऑक्सलेट्स और अन्य पथरी बनाने वाले तत्वों की मात्रा बढ़ जाती है.
शारीरिक गतिविधि की कमी
बैठे रहने की जीवनशैली से शरीर में कैल्शियम का जमाव बढ़ सकता है, जिससे पथरी बनने का खतरा बढ़ जाता है.
मोटापा
अधिक वजन और मोटापा भी पथरी की समस्या को बढ़ावा दे सकते हैं, क्योंकि इससे शरीर में कई प्रकार के असंतुलन होते हैं.
अनुवांशिक कारण
यदि परिवार में किसी को पथरी की समस्या रही है, तो युवा पीढ़ी में भी इसके होने की संभावना बढ़ जाती है.
अन्य बीमारियाँ
डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियाँ भी पथरी की समस्या को बढ़ा सकती हैं.