ओरा पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए मनीष सिंह समेत दर्जनों प्रत्याशियों ने किया नामांकन

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। प्राथमिक कृषि साख सहयोग समितियों(पैक्स) के हो रहे तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन के तीसरे और अंतिम दिन सोमवार को औरंगाबाद के ओरा पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए मनीष कुमार सिंह समेत दर्जनों प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इसके अलावा विभिन्न पैक्सों के कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए भी दर्जनों प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा भरा।

इसके पूर्व सभी प्रत्याशी अपने-अपने गांवों से सैकड़ों समर्थकों के साथ लाव-लश्कर लेकर औरंगाबाद प्रखंड मुख्यालय पहुंचे, जहां उनके द्वारा निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया। नामजदगी का पर्चा दाखिल कर प्रखंड कार्यालय से बाहर आते ही समर्थकों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में गगन भेदी नारें लगाते हुए फूलों की माला से लादकर कर गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद प्रत्याशी गण और समर्थक ढ़ोल-नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ अपने-अपने गांवों के लिए रवाना हो गए। अपने-अपने गांव पहुंचकर प्रत्याशियों ने समर्थकों को दावतें भी दी और उनके साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की।

नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद ओरा पैक्स से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनीष कुमार सिंह ने कहा कि वें किसानों के आग्रह पर ही उनकी सेवा करने का संकल्प लेकर चुनाव मैंदान में उतरे है। उन्हे ओरा पैक्स के सदस्य किसान मतदाताओं का सहयोग और समर्थन प्राप्त है। सबके सहयोग से वें पैक्स अध्यक्ष का चुनाव जीतेंगे। उनकी जीत किसानों की जीत होगी। किसानों को समय पर खाद-बीज की उपलब्धता, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद, समय पर भुगतान एवं किसान क्रेडिट कार्ड दिलाना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय जनलोक पार्टी(सत्य) के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष देवेश कुमार सिंह उर्फ ढनढन सिंह समेत प्रत्याशी के सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *