- पटना के सत्यदेव सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल को मिला ईटी हेल्थ अवार्ड
- बिहार के लिए गौरव का क्षण, यूरोलॉजी के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे डॉ राजेश
पटना(लाइव इंडिया न्यूज़18 ब्यूरो)। यूरोलॉजी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए एक बार फिर बिहार के जाने-माने मशहूर किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ कुमार राजेश रंजन को यूरोलोजिस्ट ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला है.
पटना के आशियाना-दीघा रोड में मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित सत्यदेव सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल को हॉस्पिटल ऑफ द ईयर ईस्ट रीजन और डॉ. कुमार राजेश रंजन को ईस्ट रीजन के यूरोलॉजिस्ट ऑफ द ईयर के टाइटल से नवाजा गया है. यह अवार्ड इकोनॉमिक्स टाइम्स की ओर से दिया गया है.
हेल्थकेयर के क्षेत्र में दिया जाने वाला यह अवार्ड हर साल चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर काम करने को लेकर दिया जाता है, इसे लेकर हर वर्ष समारोह आयोजित किया जाता है,जिसमें पूरे देश के स्वास्थ्य से जुड़े डॉक्टर और चिकित्साकर्मी शामिल होते हैं. दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार राजेश रंजन ने यह सम्मान ग्रहण किया है.
सत्यदेव हॉस्पिटल दे रहा बेहतर सेवा
सत्यदेव हॉस्पिटल की निदेशक डॉ अमृता ने कहा कि ईस्ट जोन में चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए हॉस्पिटल को सम्मानित किया गया है, जो कि पूरे बिहार के लिए गौरव की बात है. इस सम्मान से हमें आगे अधिक बेहतर सेवाएं प्रदान करने की प्रेरणा मिलेगी. यह अवार्ड पूरे अस्पताल परिवार की सफलता का प्रतीक है. भविष्य में भी अस्पताल ऐसे ही शानदार सेवा उपलब्ध कराएगी.