सामुदायिक शौचालय के निर्माण से ग्रामीणों को मिली खुले में शौच से मुक्ति

मदनपुर (औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। प्रखंड के दो पंचायतों में सामुदायिक शौचालय परिषर का उद्घाटन मुखिया ने किया। बिहार लोहिया स्वच्छता अभियान के प्रखंड समन्वयक पंकज कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में तीन-तीन लाख रुपये की लागत से छह सीट वाला सामुदायिक शौचालय का निर्माण पंचायत घटराईन के विशुनगंज में और चेईनवादा पंचायत में कराया गया है।

जिससे ग्रामीण लोगो को खुले में शौच जाने से मुक्ति तो मिल रहा है।खास कर महिलाओ के लिए सबसे जायदा सुविधा प्रदान हुआ है।घटराईन पंचायत के मुखिया संजय कुमार यादव और चेइनवादा पंचायत के मुखिया ओम प्रकाश यादव ने कहा कि सामुदायिक शौचालय परिसर के निर्माण बिहार लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत किया गया है।

इसका उपयोग से गांव में स्वच्छ वातावरण रहेगा साथ ही यह गांव की प्रतिष्ठा का प्रतिक है। इसकी साफ सफाई रखना सभी लोगो का दायित्व बनता है।इस अवसर पर घटराईन पंचायत के उपमुखिया टिंकु कुमार गुप्ता,सचिव कमलेश प्रसाद,आवास सहायक कंचन देव कुमार, मनोरमा देवी,कमला देवी,सुनिता देवी,समाज सेवी अयोध्या चंद्रवंशी, संजय यादव, सीताराम दास,जैन सिंह आदि थे।