यूरिनरी ब्लाडर कैंसर जागरूकता माह: पेशाब में परेशानी पेशाब की थैली में होने वाले कैंसर का हो सकता है इशारा

  • वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार राजेश रंजन की सलाह
  • लक्षण महसूस होने पर यूरोलॉजिस्ट से मिलें और जांच कराएं

पटना। बार-बार पेशाब आए, पेशाब लाल हो, जलन हो, रात में पेशाब करने में दिक्कत हो, तो ये पेशाब की थैली में कैंसर के संकेत हो सकते हैं। ऐसे लक्षणों को महसूस करते ही सावधान हो जाने की जरूरत है। क्योंकि पेशाब की थैली में होने वाले कैंसर के बहुत से लक्षणों में ये सभी शामिल हैं।

सत्यदेव सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार राजेश रंजन ने पेशाब की थैली में होने वाले कैंसर को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी है। गौरतलब है कि मई यूरिनरी ब्लाडर कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि इसी तरह के लक्षणों के साथ ब्लाडर में ट्यूबरकुलोसिस(टीबी) भी हो सकता है, जो सामान्य दवाओं से ठीक नहीं होता है। या ऐसा भी हो सकता है कि इंफेक्शन की वजह से ऐसी परेशानी आ रही हो। पेशाब की थैली में स्टोन हो तब भी ऐसा हो सकता है। लेकिन असल में किस कारण से ऐसी परेशानी आ रही है यह जांच के बाद ही पता चल सकता है। इसलिए ऐसे लक्षणों का पता चलने के बाद सबसे पहले यूरोलॉजिस्ट से मिलें। बेसिक अल्ट्रसाउंड और रूटीन यूरीन जांच कराएं। अगर इससे बीमारी का पता चले तो ठीक, नहीं तो सिटी स्कैन या अन्य कई जांच कराने की जरूरत पड़ सकती है।

डॉ. रंजन ने बताया कि अभी हमारे पास एक ऐसे ही मरीज आए हुए हैं जो इसी तरह के लक्षणों को लेकर परेशान हैं। 92 साल के इस बुजुर्ग को बार-बार पेशाब जाना पड़ता है। उनके पेशाब में बहुत जलन होती है। वे रात में पेशाब जाने की समस्या से और ज्यादा परेशान रहते हैं। जांच में पता चला है कि उनके पेशाब की थैली में ट्यूमर है। अब उनकी समस्या इस स्थिति में पहुंच चुकी है जहां से किसी भी तरह की दवाई से उनकी बीमारी ठीक नहीं हो सकती है।

ऑपरेशन ही आखिरी इलाज है। इस स्थिति में दूरबीन से उनका ऑपरेशन किया जाएगा। उसके बाद जिस तरह का परिणाम आएगा उसके मुताबिक आगे का इलाज चलेगा।
हॉस्पिटल की निदेशक डॉ अमृता ने पटना में सत्यदेव सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल ने एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के क्षेत्र में अपना विशेष स्थान बनाया है। किडनी कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर या अन्य तरह की पथरी से संबंधित रोगों का दूरबीन के जरिए इलाज कर यह अस्पताल मरीजों का भरोसा जीतने में कामयाब रहा है।

किडनी प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. कुमार राजेश रंजन यहां यूरोलॉजी से जुड़ी जटिल रोगों का इलाज सफलतापूर्वक कर रहे हैं। यहां किसी भी तरह के यौन रोग, सेक्स या बांझपन, शुक्रनली, अंडाशय संबंधी विकार, लिंग संबंधी परेशानी, हर्निया, हाइड्रोसिल, अपेंडिक्स, गॉल ब्लाडर समेत अन्य रोगों का इलाज भी होता है। यहां स्मार्ट आईसीयू विशेषज्ञों के नेतृत्व में चलने वाला आईसीयू है, जहां अत्याधुनिक तकनीक के जरिए 24 घंटे मरीज की देखभाल की जाती है। यहां कैशलैस, आयुष्मान भारत, टीपीए आदि की सुविधा उपलब्ध है।