औरंगाबाद। औरंगाबाद के भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने शुक्रवार को मदनपुर प्रखंड के बेरी पंचायत के गांवों में ऐच्छिक निधि से निर्मित एवं निर्माणाधीन योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। ग्रामीणों को बताया कि दो मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औरंगाबाद आएंगे। कार्यक्रम फाइनल हो गया है। ग्रामीणों से उस दिन औरंगाबाद आने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पीएम के हाथों को मजबूत बनाना है। कमल फूल खिलाना है।
बेरी पंचायत के पतेया गांव में देवी मंदिर के पास तालाब में सीढ़ी घाट (छठ घाट) का उद्घाटन किया। सांसद ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर यह कार्य पूर्ण करा दिया गया है। छठ घाट बनने से ग्रामीणों को सहूलियत होगी। विशेष रूप से छठव्रतियों को भगवान सूर्य को अर्घ्य देने एवं पूजा करने में सुविधा होगी। ग्रामीणों में खुशी देखी गई।
सांसद ने पाठक बिगहा मोड़ से संजय सिंह के घर तक पीसीसी का शिलान्यास, बेरी में भुरहा मंदिर से श्मशान घाट होते हुए मदार नदी छोर तक फेवर ब्लॉक का उद्घाटन, ग्राम बरई बिगहा के पास मदार नदी में चेक डैम का शिलान्यास एवं नथु बिगहा गांव के श्मशान घाट पर बने शेड का उद्घाटन किया।
देश, प्रदेश व अपने जिले की प्रमुख खबरें पाएं अपने मोबाइल पर, जुड़ें हमारे व्हाट्सएप चैनल से यहां क्लिक करें Join