Madhubani में घने कुहासे से आवागमन हुआ मुश्किल, दोपहर में भी ऐसा नजारा

मधुबनी (गोपाल कुमार)। मधुबनी जिले के विभिन्न प्रखंडों में दिसंबर महीने जैसे – जैसे बित रहा है वैसे – वैसे ठंड और कुहासे का प्रकोप बढ़ना शुरू हो गया है। सोमवार की सुबह घना धना कुहासा छाया रहा। सुबह 12 बजे तक कुहासा छाए रहने से वाहन परिचालन में चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

कुहासे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार व संख्या भी कम दिखी। बच्चे और बुजुर्गो के अलावे अन्य लोग भी धूप निकलने की प्रतीक्षा में काफी देर तक अपने घरों में दुबके रहे। बाजारों में भी लोगो की संख्या काफी कम देखी गई। वहीं लोग अपने घर से बाहर निकले जिन्हे कोई आवश्यक काम था। बाजार में लोग तेजी से बाजार का काम निपटाकर वापस अपने घर की ओर लौटते दिखे। हालांकि 2 बजे के आस – पास कुछ देर के लिए धूप निकली तो लोग अपने – अपने घरों से बाहर निकले।