देव के छ्ठ मेला  को दिलाएंगे राष्ट्रीय मेला का दर्जा : अवधेश सिंह

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। ऐतिहासिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, पौराणिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण औरंगाबाद के विश्व प्रसिद्ध सौर तीर्थ स्थल देव को पर्यटन के मानचित्र पर सुस्थापित करने के उदेश्य से यहां हर साल कार्तिक और चैत माह में लगनेवाले चार दिवसीय छठ मेला को बिहार सरकार द्वारा राजकीय मेला का दर्जा दे दिए जाने के बाद अब इसे राष्ट्रीय मेला का दर्जा दिए जाने की मांग तेज हो गई है।

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के राज्य संयोजक तथा औरंगाबाद जिला संगठन प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने यहां प्रेसवार्ता में यह मांग उठाते हुए कहा कि हाल में ही संपन्न देव कार्तिक छठ मेला के उद्घाटन समारोह में राज्य सरकार ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा पिछले साल यहां सूर्य महोत्सव के दौरान किए गए वादे के आलोक में सरकार द्वारा छ्ठ मेला को राजकीय मेला का दर्जा दे दिए जाने की भूमि एवं राजस्व मंत्री सह प्रभारी मंत्री आलोक मेहता द्वारा की गई घोषणा के लिए वें राज्य सरकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री एवं श्री मेहता के प्रति आभार प्रकट करते है। राज्य सरकार ने देव छ्ठ मेला को राजकीय मेला का दर्जा देकर आवश्यक राशि की स्वीकृति देकर देव के लोगो का दिल जीता है। इसके लिए राज्य सरकार बधाई और धन्यवाद की पात्र है। हमारी पार्टी कांग्रेस भी राज्य सरकार में सहयोगी दल है। इस नाते पार्टी की ओर से भी वें इस नेक और महत्वपूर्ण कार्य के लिए राज्य सरकार को साधुवाद देते है।

उन्होने कहा कि बिहार सरकार ने देव को देश के पर्यटन मानचित्र पर सुस्थापित करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए छ्ठ मेला को राजकीय मेला का दर्जा दे दिया है। अब बारी केंद्र सरकार की है। केंद्र सरकार देव छ्ठ मेला को राष्ट्रीय मेला का दर्जा दे। यहां के जनप्रतिनिधियों से भी उनका आग्रह है कि वें भी विभिन्न सरकारी फोरम के स्तर से इस मांग को लेकर आवाज बुलंद करे क्योकि यह क्षेत्र उनका है। इस नाते क्षेत्र के विकास के लिए पहल करना, उनका नैतिक कर्तव्य भी है।

कहा कि उन्होने इस मांग को उठाकर इसके लिए आवाज बुलंद करना शुरु कर दिया है। आगे भी विभिन्न मंचों से आवाज बुलंद करते हुए देव छ्ठ मेला को राष्ट्रीय मेला का दर्जा दिए जाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे। कहा कि केंद्र में अगली सरकार कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन की बननी तय है। हमारी सरकार बनने पर यह कार्य और भी आसान हो जाएंगा और वें देव छ्ठ मेला को राष्ट्रीय स्तर के मेला का दर्जा दिलाकर ही रहेंगे। प्रेसवार्ता में कांग्रेस नेता अजय सिंह, धीरेंद्र सिंह एवं तुलसी यादव आदि मौजूद रहे।