औरंगाबाद में चाय से लेकर मधु, मशरुम व फ्रूट प्रोसेसिंग की लगेगी यूनिट

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज़ 18)। औरंगाबाद के उद्यान सहायक निदेशक की अध्यक्षता में बिहार कृषि निवेश एवं प्रोत्साहन पॉलिसी 2020 से संर्दभित एक बैठक जिला उद्यान कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में जिले के 15 निवेशकों ने भाग लिया। बैठक में सहायक निदेशक द्वारा बताया गया कि कृषि उद्यान आधारित प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु सरकार के स्तर से बिहार कृषि निवेश एवं प्रोत्साहन पॉलिसी 2020 लायी गयी है। इसके तहत अलग-अलग उद्योगों पर विभिन्न प्रकार की सहुलियत प्रदान की गई है।

इसके तहत मक्का आधारित, कैटल फिड, पोल्ट्री फिड, वेयर हाउस, सीड प्रोसेसिंग इकाई, मधु प्रोसेसिंग इकाई, चाय प्रोसेसिंग हाकई, मेंथा प्रोसेसिंग इकाई, इंटिग्रेटेड पैक हाउस, कोल्ड रूम, कोल्ड स्टोरेज, कम लागत की प्याज भंडारण इकाई आदि तरह के क्षेत्रों में निवेश हेतु योजनाओं को शामिल किया गया है।

उपस्थित निवेशकों में पंकज कुमार ने चाय प्रोसेसिंग इकाई, रणजीत कुमार सिंह ने मधु प्रोसेसिंग यूनिट, अभिषेक कुमार ने हर्बल आधारित चाय प्रोसेसिंग यूनिट व सब्जी तथा फल प्रोसेसिंग यूनिट, रामजनम सिंह ने कोल्ड रूम, विशाल कुमार ने मशरूम उत्पादन एवं कैनिंग, संगीता कुमारी ने समेकित मशरूम उत्पादन इकाई, सीमा कुमारी ने बीज प्रोसेसिंग इकाई, बिंदेशवरी एग्रो सर्विसेज ने बीज प्रोसिसेंग इकाई, स्ट्राबेरी उत्पादक कृषक बृजकिशोर मेहता ने स्ट्राबेरी प्रोसेसिंग व फुट प्रोसेसिंग इकाई में निवेश हेतु अपनी सहमति व्यक्त की। इस मौके पर सहायक निदेशक द्वारा बताया गया कि राज्य स्तर पर एक टेक्निकल सपोर्ट ग्रुप का गठन किया गया है, जो निवेशकों को समय-समय पर मार्गदर्शन देगा।