पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। बिहार के कला‚ संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मंगल पांड़ेय ने कहा है कि राज्य में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी के रिक्त 38 पदों पर शीघ्र बहाली की प्रक्रिया प्राम्भ कर दी गयी है।
श्री पांड़ेय ने शनिवार को यहां बताया कि राज्य कला एवं संस्कृति सेवा स्तर के ऐसे पदाधिकारियों की सीधी नियुक्ति के लिए लोक सेवा आयोग को कहा गया है। आयोग द्वारा विज्ञापन प्रकाशन के बाद नियुक्ति प्रक्रिया में और भी तेजी आएगी। उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों की विशिष्ट पहचान वहां की कला और संस्कृति से है। कई जिलों की लोक कला भी देश में उत्तम स्थान रखती है।
मिथिला पेंटिंग तो विश्वविख्यात है तो मध्य बिहार की काष्ठ कला। मंजूषा कला का तो विशिष्ट स्थान रहा है। श्री पांड़ेय ने कहा कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति के विविध आयामों को आत्मसात कर इसे आम लोगों के बीच गहरी पैठ बनाने के लिए विभाग कृतसंकलिप्त है। राज्य के विभिन्न जिलों में उस क्षेत्र के महत्व पर प्रतिवर्ष होने वाले महोत्सव इसके महत्वपूर्ण आयाम हैं। जिलास्तरीय पदाधिकारियों की नियुक्ति होने के बाद कला एवं संस्कृति कार्यों के विस्तार में और भी सहूलियत होगी।