औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिला समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को आत्मा शासी परिषद की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी-सह-परिषद के अध्यक्ष सौरभ जोरवाल ने की।
http://नल-जल योजना में गड़बड़ी करने वालों पर गाज गिरना तय, 39 मुखियों को पदमुक्त करने हेतु शो-काॅज
बैठक में परिषद के सभी सदस्यों के साथ कृषि विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभिन्न योजनाओं यथा किसानोपयोगी कार्यकम, रब्बी में संचालित किसान चैपाल कार्यक्रम, कौशल प्रशिक्षण योजना, उपादान आपूर्तिकर्ताओं के लिए संचालित देशी प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा प्रखंड स्तर के किसान सलाहकार समिति के गठन पर चर्चा एवं योजनाओं के अनुमोदन की कार्रवाई की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने आत्मा को वर्ष 2020-21 में प्राप्त लक्ष्य को मार्च तक शत प्रतिशत पूरा करने तथा पशुपालन एवं अन्य एलाईड विभागों के हितकारी योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार आत्मा को करने हेतु निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त-सह उपाध्यक्ष अंशुल कुमार, भूमि संरक्षण विभाग के उप निदेशक सह आत्मा के परियोजना निदेशक सुधीर कुमार राय, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, पौधा संरक्षण विभाग के सहायक निदेशक तथा अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।