अम्बा (औरंगाबाद)। मुहर्रम त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर मंगलवार को अम्बा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने की।
इस दौरान थानाध्यक्ष ने उपस्थित बुद्धिजीवी, समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श कर थाना क्षेत्र अंतर्गत संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी ली तथा ताजिया का जुलूस निकलने वाले रास्तों को चिन्हित किया।
थानाध्यक्ष ने जनता से अपील की है कि त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्वक मनाएं। असामाजिक तत्वों पर प्रशासन पहली नजर बनाए हुए हैं। आपसी सद्भाव बिगाड़ने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में साबिर आलम, पीयूष मालाकार, सरपंच रमेश मालाकार, मोहम्मद फिरोज बख्त, फजल अंसारी, मोहम्मद अब्दुल कादिर, इफ्तेखार अंसारी, मोहम्मद जफर, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद कमरुद्दीन, मोहम्मद जिलानी, रमजान अली, मोहम्मद इकराम, अब्दुल गनी, मोहम्मद नौशाद आलम, अहमद रजा, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार, अभय पासवान, मुकेश कुमार, मोनू पासवान, मोहम्मद अरमान, मुखिया श्याम बिहारी राय आदि लोग उपस्थित हुए।