छः माह से क्षतिग्रस्त है पानी टंकी, अधिकारियो का नहीं है ध्यान

बिहार सरकार के नल जल योजना का हाल,एक तरफ सरकार घर-घर नल का जल पहुंचाने का दावा कर रही है वहीं अधिकारियों की लापरवाही के कारण विगत छः माह से क्षतिग्रस्त पानी टंकी सरकार के दावों को मुंह चिढ़ा रही है। यह मामला प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मटपा अंतर्गत सरईवार गांव की है। वार्ड सदस्य विमलेश सिंह ने बताया कि पानी के भंडारण के लिए दो पानी टंकी लगाई गई थी। जिसमें से एक पानी टंकी 20 फरवरी 2023 को फटकर नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि टंकी की मरम्मत कराने के लिए विगत छः माह से कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। परंतु अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। अधिकारियों की उदासीनता के कारण छः माह भाग दौड़ करने के बाद वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों की हिम्मत जवाब दे चुकी है। अंततः सरकारी तंत्र से नाउम्मीद होकर ग्रामीण घर बैठे हुए हैं।