पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय आह्वान के तहत महंगाई, बेरोजगारी, सांप्रदायिक माहौल एवं अडानी- अंबानी को देश बेचने के खिलाफ “भाजपा हटाओ- देश बचाओ -जन अधिकारों को सुनिश्चित करो और नया भारत बनाओ’ के नारे के साथ पटना शहर के कंकडबाग में पदयात्रा का आज हुआ शुरुआत।
आज का पदयात्रा हनुमान नगर में मेला टंकी से प्रारंभ हो पीआईटी कॉलोनी, योगीपुर, हनुमान नगर, विजयनगर, अंबेडकर कॉलोनी, भाभा कॉलोनी, के सेक्टर में भाजपा हटाओ- देश बचाओ, जब-जब भाजपा आई है देश में महंगी लाई है, भाजपा की क्या पहचान – महंगाई और दंगाई राज, बाबा अंबेडकर और भगत सिंह के देश में जाति -धर्म का झगड़ा नहीं सहेंगे, हिंदू- मुस्लिम- सिख- ईसाई आपस में है भाई -भाई, चार सौ का गैस बारह सौ में क्यों जवाब दो, मणिपुर, सासाराम और बिहार शरीफ में दंगा क्यों जवाब दो, देश को सम्मान देने वाली बेटियों को न्याय क्यों नहीं जवाब दो, जो सरकार महंगाई- बेरोजगारी न रोके वह सरकार निकम्मी है, जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है, दंगाई आर एस एस- भाजपा सरकार को बदलना है देश को बचाना है आदि नारों के साथ झंडा बैनर से सुसज्जित हो पदयात्रा किया गया।
गली मोहल्लों से निकलते हैं जुलूस एवं पदयात्रा को देख लोग काफी आकर्षित हुए और घरों एवं छतों से देख लोगों के समर्थन का भाव मिला। आज के पदयात्रा का नेतृत्व राज्य सचिवमंडल सदस्य का. रामलला सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य का. रविन्द्रनाथ राय, जिला सचिव का. विश्वजीत कुमार एवं महिला नेत्री का. शांति देवी कर रहीं थी। पदयात्रा का आयोजन कुम्हरार अंचल परिषद के द्वारा किया गया था इसमें जिला कार्यकारिणी सदस्य देवरत्न प्रसाद, जितेंद्र कुमार, अभय कुमार शर्मा, मंगल पासवान, का. मोहम्मद कैसर, का. मनोज कुमार, का. उद्यन राय, का. मीना देवी, का. उर्मिला देवी, का. सुशीला देवी, का. शंकर राम आदि दर्जनों साथी शामिल थे।