गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। कोरोना काल में वापस लौटे बिहारी श्रमिको द्वारा पश्चिम चंपारण के चनपटिया में शुरू किया गया टेक्सटाईल स्टार्टअप चनपटिया मॉडल के रूप में नये उद्यमियों को भी उद्यमिता के प्रति आकर्षित कर रहा है।
चनपटिया मॉडल की सफलता से ही आकर्षित और प्रेरित होकर गोह के राजद के वरीय नेता अजय यादव ने उद्यमिता की ओर कदम बढ़ाया है। उन्होने गोह में राधा रानी क्रिएशन के नाम से साड़ी एम्ब्रायडरी यूनिट लगाई है। इस यूनिट में करीब तीन दर्जन कारीगरों को रोजगार मिला है। एम्ब्रायडरी यूनिट का उद्घाटन शुक्रवार को देर शाम बिहार विधान परिषद में सतारूढ़ दल की मुख्य सचेतक रीना देवी, स्थानीय प्राधिकार के गया से विधान पार्षद रिंकू यादव, जहानाबाद के घोषी के भाकपा माले विधायक रामबलि यादव, गोह के विधायक भीम कुमार एवं बिहार राज्य अति पिछड़ा आयोग के पूर्व सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह में आगत अतिथियों ने गोह जैसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में साड़ी एम्ब्रायडरी यूनिट लगाने के अजय यादव के हौसले की सराहना की।
कहा कि अजय यादव राजद के सम्मानित नेता है। उन्होने राजनीति के साथ साथ उद्यमिता के क्षेत्र में कदम बढ़ाया है। यह कार्य बेहद सराहनीय है। वें मुक्त कंठ से उनके इस कार्य की सराहना करते है। यह यूनिट फले फुले और इस इलाके में उद्यमिता के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो, वें इसकी कामना करते है। अजय यादव ने जो हौंसला दिखाया है, उससे प्रेरणा लेकर दूसरे लोग भी उद्यमिता के क्षेत्र में आगे आएंगे, ऐसी उन्हे पूरी उम्मीद है।
वही यूनिट के कर्ता धर्ता अजय यादव ने कहा कि पश्चिम चंपारण के चनपटिया मॉडल से प्रेरित होकर उन्होने गोह में इस यूनिट की स्थापना की है। वह जिस विजन पर काम कर रहे है, उससे उन्हे पूरी उम्मीद है कि यह यूनिट सफल होगी और सफलता का कीर्तिमान रचेगी। भविष्य में यूनिट के विस्तार की भी योजना है। कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत राजद नेता की पत्नी व यूनिट की डायरेक्टर छाया देवी ने की। इस मौके पर भोजपुरी गायक राजा मंडल की टीम द्वारा गीत संगीत की भी प्रस्तुति की गई।