औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। जनता के प्रति लोकतंत्र के चैथे स्तंभ मीडिया की जनता और पाठकों के प्रति जिम्मेवारियों के निर्वहन और पत्रकारिता की गरिमा बनाए एवं पत्रकारों के हित के लिए एक बैठक कर औरंगाबाद जिला प्रेस क्लब का विधिवत गठन किया गया।
http://एक सप्ताह में खलिहान से सरकारी दाम पर धान की खरीद नहीं होने पर होगा आंदोलन : राजद
इसमें सर्वसम्मति से वरीय पत्रकार कमल किशोर को क्लब का अध्यक्ष एवं सुजीत कुमार सिंह को महासचिव की जिम्मेवारी दी गई। वहीं गणेश प्रसाद, मुकेश कुमार सिंह, अभिनेष कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह व दीनानाथ मौआर को उपाध्यक्ष, प्रियदर्शी किशोर, संतोष कुमार व पवन कुमार को संयुक्त सचिव, धीरज पांडेय, रूपेश कुमार, साकेत कुमार को सह सचिव, मंटू कुमार, सूरज कुमार को मीडिया प्रभारी, सुधीर सिन्हा को कोषाध्यक्ष, आशुतोष मिश्रा को सह कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। कोर कमेटी में प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा, भूपेंद्र नारायण सिंह, संजय सिन्हा, सनोज पांडेय, वरीय पत्रकार श्रीराम अम्बष्ट, जितेंद्र सिंह व अजय कुमार श्रीवास्तव को शामिल किया गया है जबकि संरक्षक के रूप में वरीय पत्रकार रवीन्द्र कुमार रवि को मनोनीत किया गया है।
प्रेस क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारी
इसके अलावा शुभाशीष पांडेय, राजेश कुमार, वेद प्रकाश राय, केशव कुमार, यशवंत सिंह, मनीष कुमार, अभिराम कुमार, धनंजय वैद्य, राज पाठक, शुभम कुमार सिंह, सत्यजीत कुमार सिंह, आदित्य सिंह और विजय श्रीवास्तव को कार्यकारिणी सदस्य में बनाया गया है। बैठक में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्राॅनिक मीडिया एवं डिजीटल मीडिया के सभी पत्रकार शामिल रहे और सभी ने नवगठित क्लब को एकजुट होकर मजबूती के साथ चलाने की शपथ ली। इस दौरान वरीय पत्रकार कमल किशोर ने कहा कि पत्रकारिता की गरिमा को लगातार बनाए रखने के लिए हमें अपने आप में हमेशा सुधार करते रहने की जरुरत है जिससे समाज के लिए आप हमेशा एक मार्गदर्शक बने रहें। उन्होंने कहा कि यह क्लब किसी के गलत काम में कभी साथ नहीं देगा। इसलिए हमें ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे हमारी बदनामी हो। बैठक को वरीय पत्रकार रवीन्द्र कुमार रवि, प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा, प्रियदर्शी किशोर, जितेंद्र सिंह, प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ सुजीत कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, संजय सिन्हा, वरीय पत्रकार श्रीराम अम्बष्ट आदि ने भी संबोधित किया।