औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंग़ाबाद के विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान(आरोहण) में बुधवार को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक की उपस्थिति में झारखंड के गिरिडीह जिले के दंपत्ति को एक बच्चे को गोद दिया गया।
जिलाधिकारी ने सभी कागजात के आधार पर बच्चे को गोद दिया। इस मौके पर बाल संरक्षण पदाधिकारी, समन्वयक विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष तथा डॉ. सन्नी मौजूद थे।
जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक ने बताया कि बच्चा लेने के लिए सरकार से मान्यता प्राप्त विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान ही अधिकृत है। अन्य किसी माध्यम से बच्चे को गोद लेना या देना दंडनीय अपराध है। गोद लेने को इच्छुक व्यक्ति वेबससाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।