रफीगंज(औरंगाबाद)(एसएनबी)। रफीगंज के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र का विकास पूर्व की भांति निरंतर जारी रहेगा।
http://गोह में जाम की समस्या आम, लोग परेशान
श्री सिंह ने जयपाल बिगहा, बतसपुर, धोबडीहा, बलवंत बिगहा, जैन बिगहा, लोदीपुर, भदवा, टिकरी शिवगंज तथा अन्य गांवों में भ्रमण करते हुए कहा कि वें बाहर के थोड़े है। रफीगंज विधानसभा क्षेत्र उनका घर है। रफीगंज की जनता के हर सुख-दुख में वें सब दिन खड़े रहे है। आज भी खड़ा हूं। कल भी खड़ा रहूंगा। मेरा रफीगंज की जनता से जमीनी जुड़ाव है। यहां की सभ्यता और संस्कृति से लगाव है जिसे कभी धूमिल नही होने दूंगा। कहा कि हम चुनाव हारे है, हिम्मत थोड़े न हारे है। रफीगंज हमारी जन्मभूमि और कर्मभूमि दोनो है। हमे यहीं जीना-मरना है।
लोगो से मिलते पूर्व विधायक
दर्जनों गावों के दौरे के दौरान उन्होने लोगो की समस्याएं भी सुनी। कुछ समस्याओं का तत्क्षण निराकरण भी कराया। इस दौरान जदयू के जिला महासचिव सुरजीत सिंह, जिला सचिव उदय कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, तकनीकी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कौशल कुमार चंद्रवंशी, वार पंचायत के मुखिया शिवपूजन राम, रितेश कुमार सिंह, युवा जदयू के जिला महासचिव सोनू कुमार सिंह, पप्पू सिंह, सनोज सिंह, अनिल सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, रवि रंजन कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, प्रभा देवी, विश्वनाथ मेहता एवं राजू साव आदि पूर्व विधायक के साथ रहे।