औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 13 फरवरी को होनेवाली औरंगाबाद की समाधान यात्रा की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार बारूण प्रखंड के कंचनपुर गांव में 1 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगे, जहां पंचायत सरकार भवन समेत कई योजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाट्न करेगें। इसके बाद वें 2 बजकर 35 मिनट पर सड़क मार्ग से जिला मुख्यालय आएंगे और समाहरणालय पहुंचकर सभी वरीय अधिकारियों के साथ 2 बजकर 55 मिनट पर जिले की सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेगें। इसके बाद वे 3 बजकर 45 मिनट पर पटना वें के लिये रवाना हो जायेगें। कार्यक्रम को लेकर पूरे इलाके का रंग रोगन किया गया है और कार्यक्रम वाले पूरे इलाके को दुल्हन की तरह सजाया गया है। कार्यक्रम की कोई कोर कसर न रह जाए, इसके लिये डीएम सौरभ जोरवाल तथा एसपी स्वपना गौतम मेश्राम लगातार कंचनपुर में कैंप कर रहें हैं और वहां मौजूद अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को लगातार दिशा निर्देश भी दे रहे हैं।
इस बीच जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वपना गौतम मेश्राम समाधान यात्रा की पूर्व संध्या पर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय पहुंचकर तत्पर रहने का निर्देश दिया। साथ ही किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर अविलंब संबंधित एसडीएम एवं एसडीपीओ से साझा करने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि कार्यक्रम में शामिल होनेवाले सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पास निर्गत किया गया है। पास के बगैर प्रवेश करने की अनुमति नहीं देने का निर्देश दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी को यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान कुल 194 स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने लिए जिम्मेवार होंगे।