औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रविवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई।
http://गड्ढों में तब्दील हो गई अंडा-चंदा-खुदवा सड़क
इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दीपक कुमार ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का शिल्पकार कहा जाता है। महापरिनिर्वाण दिवस पर अभाविप श्रद्धांजलि अर्पित करता है। वही प्रदेश सह मंत्री आशिका कुमारी ने कहा कि उनके विचार और आदर्श लाखों लोगों को ताकत देते हैं। बाबासाहेब ने राष्ट्र के लिए जो सपने देखे थे, हम उन सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनके विचार हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे।
अंबेडकर स्मारक पर माल्यार्पण करते अभाविप नेता
विश्वजीत कुमार ने कहा कि अद्भुत समाज सुधारक, अप्रतिम विधिवेत्ता, वंचितों व शोषितों के उत्थान हेतु आजीवन समर्पित, संविधान शिल्पी, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से कोटिशः नमन। लोकतांत्रिक चेतना से दीप्त आपका जीवन हम सभी के लिए महान प्रेरणा है। इस मौके पर अभिषेक, गुंजन, अभय, आलोक, शुभम, पवन, ऋषिकेश एवं प्रियांशु आदि उपस्थित रहें।