देव में स्टूडेंट्स को कंपीटिटीव बनाने के उदेश्य से ली गई प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा, तीन हजार परीक्षार्थी हुए शामिल

देव(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। स्कूली शिक्षा ग्रहण कर रहे स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मानसिक और भावनात्मक रूप से तैयार करने के उदेश्य से देव के उधमचंद स्मृति पुस्तकालय द्वारा रविवार को यहां टैलेंट हंट प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई।

परीक्षा के लिए देव प्रखंड मुख्यालय के राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय एवं प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया। दोनो केंद्रो पर कुल तीन हजार छात्र-छात्राओं ने शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा दी। प्रतियोगिता परीक्षा की आयोजक संस्था के सचिव सुधीर सिंह ने बताया कि परीक्षा तीन ग्रुपो में ली गई। पहले ग्रुप में वर्ग 6 से 8, दूसरे ग्रुप में 9 से 10 एवं तीसरे ग्रुप में वर्ग 11 से 12 के छात्र-छात्राओं की परीक्षा ली गई। परीक्षा के सफल संचालन में आयोजक संस्था के सदस्यों एवं दोनो स्कूलों के शिक्षकों ने भरपूर सहयोग किया और वीक्षक की भी भूमिका निभाई।

परीक्षा के प्रायोजक देव के सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण गुप्ता ने बताया कि यह स्टूडेंट्स को कंपीटीटिव बनाने के उदेश्य से दो घंटे की यह परीक्षा ओएमआर शीट पर ली गई। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये। स्टूड़ेट्स के प्रदर्शन के आधार तीनों ग्रुपों में सफल प्रतिभागियों का चयन किया जाएंगा। सभी सफल प्रतिभागियों को 26 नवम्बर को आयोजित होनेवाले पारितोषिक वितरण समारोह में उनकी ओर से सम्मान, प्रशस्ति पत्र, मेडल, शील्ड, मोमेंटो, शैक्षिक सामग्री एवं नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएंगा।