लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण समिति की बैठक आज दिनांक 27/09/2022 को रेफरल अस्पताल कुटुंबा में पंचायत समिति सदस्य नीलम देवी की अध्यक्षता व प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार की देखरेख में में किया गया। बैठक के दौरान कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत संचालित होने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जायजा लिया गया। इस दौरान डॉक्टर सुफियान कैसर, डॉक्टर प्रद्योत रंजन, डॉक्टर हर्षवर्धन, डॉ रविरंज एवं डॉ रवि राज मोहित के द्वारा ड्यूटी के नाम पर खानापूर्ति किये जाने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत वरीय अधिकारी से करने का निर्णय समिति के द्वारा लिया गया। तथा जेनरिक दवा दुकान पर जेनरिक दवा ही बीके व सही रेट पर मिले इसका निगरानी चिकित्सा पदाधिकारी को रखने का निर्देश समिति के द्वारा दिया गया. साथ ही सभी कर्मी का बायोमेट्रिक सिस्टम से ही उपस्थित बनवाने का निर्णय समिति के द्वारा लिया गया। रेफरल अस्पताल कुटुम्बा में एक भी ड्रेसर नहीं होने तथा स्वास्थ केंद्र चोरहा, जीवाबीघा, देउरा, चौखड़ा एवं चकूआ मे anm का पोस्टिंग नहीं होने से कार्य प्रभावित हो रहा हैं.। जिसकी शिकायत जिला पदाधिकारी से कर जल्द ही समाधान कर लेने की बात प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने कहा। उन्होंने कहा की यदि कोई भी कर्मी अपना दायित्व को सही से नहीं निभाता है या अनुशासन हीनता की बात सामने आती है तो उसे कदापि बर्दास्त नहीं किया जायेगा. और इसकी शिकायत विभाग में किया जायेगा। क्यूंकि यह अस्पताल इस प्रखंड के जनता की उम्मीद का किरण है इसलिए आज जो हमारे पास सिमित संसाधन है उसमे ही बेहतर कार्य हो इसका प्रयास हम सबों को मिलकर करना होगा तभी कुटुम्बा प्रखंड के चिकत्सा सेवा बेहतर हो सकता है ।इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी नागेंद्र शर्मा, पंचायत समिति चंद्रशेखर सिंह, सदस्य रामाकांत सिंह, साकेत कुमार, मैनेजर दीपक कुमार सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे।