बारूण(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भारत भूमि संघर्षशील किसान यूनियन के बैनर तले बारुण प्रखंड के धमनी पंचायत के शोभेखाप गांव से जन जागरूकता एवं पदयात्रा निकाली गई।
पदयात्रा के माध्यम से बिशुनपुर कैनाल को पुनः चालू करने की मांग को लेकर किए जाने वाले आंदोलन में किसानों से सहयोग का आग्रह किया गया। पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे किसान यूनियन के नेता धनंजय कुमार उर्फ भोला यादव एवं राधे कुमार ने किसानों को बताया कि एनपीजीसी परियोजना द्वारा विशुनपुर नहर की जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है। इसके कारण विशुनपुर से माधे तक नहर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है। पूर्व में एनपीजीसी के महाप्रबंधक एवं राज्य सरकार द्वारा नहर से सिंचित क्षेत्र के प्रभावित किसानों को आश्वासन दिया गया था कि नहर के बदले में किसानों को सिंचाई के लिए वैकल्पिक संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा। आश्वासन के बावजूद यह नहर विगत 12 वर्षों से क्षतिग्रस्त है।
इस कारण दक्षिणी भाग से सारा पानी सोन नदी में बह जाता है। पदयात्रा में शामिल किसान नेताओं ने शोभेखाप, जंगी बीघा, लखैपुर, इमामगंज, महदी, तेनुआ, बगहा, बिशुनपुर, साहू खाप, दरियाबाद, किस्मत कर्मा, बाघी, अंबा एवं मेंह आदि गांवों का भ्रमण कर किसानों से आंदोलन में सहयोग मांगा। पदयात्रा में अरविंद कुमार, उप मुखिया बिजेश्वर सिंह, विनोद कुमार, उपेंद्र यादव, संजय यादव, ब्रह्मदेव यादव, रामेश्वर यादव, उमा यादव, सुशील कुमार, आनंद कुमार, मुन्ना ठाकुर, भोला पासवान, रामराज पासवान, विजय यादव, सुनील कुमार, दशरथ बैठा, प्रवीण कुमार, प्रमोद कुमार एवं रामजन्म यादव आदि दर्जनों किसान शामिल रहे।